Sunil Narine-at-the-top theory is not working for Kolkata Knight Riders. The big-hitter has departed for 15. He was starting to get going but Jaydev Unadkat has removed the opener. Rajasthan Royals have been able to keep KKR quiet so far. Shubman Gill has been striking the ball well and he has been joined by Nitish Rana in the middle.
शुभमन गिल और सुनील नरेन की जोड़ी ने कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत की है। 4 ओवर में 25 रन जोड़ने के बाद पांचवें ओवर में सुनील नरेन को जयदेव उनादकट ने बोल्ड कर वापस भेजा।इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में धमाकेदार खेल दिखाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
#RRvsKKR #JaydevUnadkat #SunilNarine